जमशेदपुर:कोरोना संक्रमण केवल मौत लेकर नहीं आई है. बल्कि कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक नगरी जमशेदपुर में प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है. पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद शहर के सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. साथ ही दिन-रात धुआं उगलने वाली छोटी-बड़ी सभी चिमनिया शांत है. कोरोना के कारण जीवन शैली में हुए बदलाव का पर्यावरण को भी फायदा हुआ है.
कोरोना संक्रमण की वजह से शहरवासियों को शुद्ध हवा मिल रही है. औद्योगिक शहर कहे जाने वाले जमशेदपुर में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में भी कमी मापी गई है.