जमशेदपुर: राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में बिजली आपूर्ति की हालत खराब है. भीषण गर्मी के बीच पावर कट से लोग परेशान हैं. अब इसी को लेकर जमशेदपुर में सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्षी पार्टियों ने जमशेदपुर विद्युत विभाग के जीएम को मांग पत्र सौंप कर व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया है. आजसू के जिला अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:-पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
10 दिनों के बाद आंदोलन: आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि बिजली की ज्यादा कटौती हो रही जबकि शहर में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि 40 दिन बाद बिजली बिल के लिए मीटर किया जा रहा है जिससे जनता को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है जबकि मीटर रीडिंग 30 दिन यानी एक महीने पर होनी चाहिए. ज़्यादा दिन पर रीडींग करने के कारण लोग को सब्सिडी का लाभ नही मिल पा रहा है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा.