झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: मार्केट में रंगदारी मांगने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई, 3 गिरफ्तार

जमशेदपुर में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने के दौरान इस्तेमाल किए गये चाकू भी बरामद किए गए हैं.

police-takes-action-against-extortion-in-jamshedpur
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 9:09 AM IST

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गुदड़ी मार्केट में तोड़फोड़ कर हंगामा कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बागबेड़ा थाना की पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों के शिकायत किये जाने के बाद कार्रवाई की गई है. तीनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में देश में झारखंड को मिला पहला स्थान

पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने के दौरान इस्तेमाल किए गये चाकू भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए युवकों में रजत सिंह, दीपक और डाबला शामिल है. तीनों बागबेड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले है. पुलिस ने तीनों आरोपियों की कोविड जांच कराकर जेल भेज दिया है.

दुकानदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुदड़ी मार्केट में टेलर की दुकान चलाने वाले राजेश जायसवाल से रविवार की रात तीन युवकों ने नशा करके मारपीट की और दुकानदारों से चाकू की नोक पर रंगदारी मांगी है. साथ ही दुकान में घुसकर सभी ने तोड़फोड़ भी की है. दुकानदार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details