जमशेदपुर: बीते 4 मई को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पेट्रोल पंप के पास हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने रिवाल्वर के साथ साथ तीन गोली और एक मोबाइल भी बरामद किया है. इस मामले में सात अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़े-जमशेदपुर: एलटी ऑपरेटर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
सर्किट हाउस के पेट्रोल पंप के पास चलाई थी गोली
इस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि बीते चार मई को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पेट्रोल पंप के पास पिंटू यादव पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई थी. इस गोलीकांड के मामले में पिंटू यादव ने बिष्टुपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
पहले से आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस मामले में और भी अपराधी शामिल है. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में टेल्को के मनोज विभार,कदमा के विशाल विभार, बिष्टुपुर के घातकीडीह के मोहम्मज चांद उर्फ मोहम्मद तौसीफ, और बिष्टुपुर के घातकीडीह के परवेज अली शामिल हैं. सभी अपराधियों पर पहले से ही अलग- अलग थाने में मामला दर्ज है.