झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में महिला डॉक्टर के घर में हुई चोरी का खुलासा, सोनार समेत चार आरोपी गिरफ्तार - डीएसपी अरविंद कुमार

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर के घर में चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने चोरी किए आभूषण को भी बरामद किया है.

Police reveal theft in house of doctor in Jamshedpur
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 10:20 PM IST

जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र के कदमा-सोनारी लिंक रोड स्थित टीसी कॉलोनी में रहने वाली महिला डॉक्टर मौसमी दास घोष के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सोनार भी शामिल है. उसके पास चोरी का गहना भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

हेडक्वार्टर-2 के डीएसपी अरविंद कुमार ने कदमा थाना में बताया कि डॉक्टर मौसमी दास घोष के घर में 22-23 जनवरी की रात चोरी की घटना हुई थी, इस मामले में उन्होंने कदमा थाना में सोने का आभूषण और चांदी के बर्तन चोरी होने का मामला दर्ज कराया है, एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, टीम ने कार्रवाई करते हुए पुरे मामले का उद्भेदन कर दिया है.

इसे भी पढे़ं:जमशेदपुरः सामान बेचने के नाम पर रेलकर्मी से 2 लाख की ठगी, OLX के विज्ञापन ने बढ़ाई मुसीबत

चोरी के गहने बरामद

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र के खस्सी लाइन के रहने वाले नागेंद्र बाग, साकची के वैटनरी अस्पताल के पास रहने वाले नरेश नाग, मिराज खान और सोनारी के रहने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सारे गहने को पुलिस ने बरामद कर लिया है और चोरी के समय उपयोग किए गए ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details