जमशेदपुरः जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल भट्ठा बाबूडीह बस्ती में एक युवक को संदिग्ध देखे जाने पर स्थानीय बस्ती वालों ने बच्चा चोर समझ उसे पकड़ कर बंधक बना लिया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बच्चा चोर की अफवाह की खबर बस्ती में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते चंद घंटों में भीड़ जमा हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस त्वरित करवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ से युवक को बचाकर हिरासत में ले लिया.
जमशेदपुरः संदिग्ध युवक को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने बनया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया - बच्चा चोर
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बस्ती में संदिग्ध युवक को बच्चा चोर की अफवाह में स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर थाना ले आई और उससे मामले की पूरी जांचपड़ताल कर रही है.
ये भी पढे़ं-बीजेपी में शामिल होने की खबरों से सुखदेव भगत ने किया इंकार, कहा- यह सब हैं सिर्फ अफवाहें
मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया है कि युवक कदम का रहने वाला है जिसका नाम बिट्टू सरदार है. चोरी के मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर पुलिस से बचने के लिए बाबूडीह बस्ती पहुंचा और वहां संदिग्ध अवस्था में देखकर बस्ती वालों ने उसे बंधक बना लिया लेकिन पुलिस की तत्परता से युवक को भीड़ से बचा लिया गया है और मॉबलिंचिग की घटना होने से टल गई है. फिलहाल युवक को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया है.