जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर क्षेत्र में अर्धनिर्मित मॉल के बेसमेंट में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद हुआ है. गार्ड के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार ब्रेभो सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला जयप्रकाश सिंह 2 से 10 ड्यूटी के लिए 22 दिसंबर को दोपहर घर से निकला था. लेकिन जब वह देर रात घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने फोन से संपर्क साधने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. सुबह पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. जिसे देख हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिवार वालों का कहना है कि जय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है.