झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पुलिस ने बरामद किया 8 किलो गांजा, एक तस्कर मौके से फरार - जमशेदपुर में गांजा बरामद

जमशेदपुर में मानगो बस स्टैंड के पास पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया है. मौके से एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है और जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सीतारामडेरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वालों की सूची तैयार की है और सभी की तलाश की जा रही है.

Ganja smuggler arrested in Jamshedpur
जमशेदपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 11:55 PM IST

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया है. मौके से एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है और जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सीतारामडेरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वालों की सूची तैयार की है और सभी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:ये आकाशवाणी का कोडरमा केंद्र है, फरमाइशी गानों के लिए घंटों इंतजार करते थे लोग, दुकान खोलने और बंद करने का जरिया था रेडियो

पुलिस ने बताया कि मानगो बस स्टैंड के पास अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम गठित कर मानगो बस स्टैंड के पास ओडिशा से पटना जा रही बस की तलाशी शुरू की. इसी दौरान आठ किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुनम बदरैयेते है. सुनम ने पुलिस को बताया कि गांजा तस्करी कर बिहार और दूसरे राज्यों में ले जाते थे. इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जाती थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details