झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत चुनावः आपातकाल के लिए होगा हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल- एसएसपी

पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रथम चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. जिला एससपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि आपातकाल के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी किया जाएगा.

police-preparation-for-panchayat-elections-in-east-singhbhum-district
पूर्वी सिंहभूम जिला

By

Published : May 13, 2022, 8:17 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. जिला के एससपी ने बताया कि तीन लेयर सुरक्षा के साथ 14 फोर्स चुनाव में तैनात रहेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिला में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस पूरी तैयारी कर ली है. चार चरण में होने वाले मतदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होंगे.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत चुनावः घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांदा में प्रथम चरण का मतदान

पूर्वी सिंहभूम जिला के एससपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया कि अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकनाका सक्रिय किया गया है. लोगों के आवागमन, अवैध शराब या कैश को लेकर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. एसएसपी डॉ. एम तमिल वणन ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है. सभी मतदान केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति रहेगी. वहीं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं कलस्टर में आवश्कतावनुरूप पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.

जानकारी देते एसएसपी

आपात स्थिति में emergency evacuation plan के लिए प्रत्येक प्रखंड एवं कलस्टर में हैलीपैड के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, इसके लिए कुल 1400 पुलिस बल की तैनाती की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के सभी आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है. 320 को वारंट तथा 1200 से ज्यादा लोगों को नोटिस सर्व किया गया है. पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकनाका सक्रिय है.

उन्होंने कहा कि आचार संहिता का अनुपालन किया जा रहा है. सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि आपातकाल के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल जाएगा. पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया की निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल बनाया गया है. इस दौरान माहौल बिगाड़ने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details