जमशेदपुर:कोरोना काल के दो साल बाद इस साल दूर्गा पूजा 2022 धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है. आकर्षक पंडाल के अलावा मेला भी लगाया जा रहा है. इस साल पूजा को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इधर, जमशेदपुर में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022 in Jamshedpur) के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना ना हो इसे लेकर जिला पुलिस ने व्यापक तैयारी की है (Police plan for safety during Durga Puja).
इसे भी पढ़ें:Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस
कई रूट में हुए हैं बदलाव: जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस साल पूजा में खासा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए शहर के कई रूट में बदलाव किए गए हैं. जबकि सर्वाधिक भीड़ वाले दुर्गा पूजा पंडाल में जाने के लिए वाहनों के पार्किंग के लिए जगह भी चिन्हित कर दिया गया है. जहां वाहन पार्क करने के बाद लोग पैदल पूजा पंडाल तक जाएंगे. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा में आम जनता को कोई परेशानी ना हो और वह सुरक्षित पूजा का आनंद ले सके, इसके लिए रांची से भी जवानों को बुलाया गया है. जबकि जिला पुलिस के अलावा आरएएस की टीम भी तैनात रहेगी. साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी शहर में बुलाया गया है.
रैश ड्राइविंग करने वालों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी: एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के अलावा सादे लिबास में पुलिस बल भीड़भाड़ वाले इलाके में गस्ती करेंगे. विशेषकर रैश ड्राइविंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. एसएसपी ने बताया कि रैश ड्राइविंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए शहर में कुल 8 जगहों को चिन्हित किया गया है. रैश ड्राइविंग करने वाले अगर पकड़े जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा और वाहन भी जब किए जाएंगे.