झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कब्र से लाश निकालकर छानबीन में जुटी पुलिस, संदिग्ध हालत में हुई थी नाबालिग की मौत - ईटीवी झारखंड न्यूज

चाकुलिया के मित्रीपाड़ा गांव में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत का मामले ने अब तुल पकड़ लिया है  शव को पुलिस को बिना जानकारी दिए ही दफना दिया गया था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

कब्र स निकाली गई नाबालिग का शव

By

Published : Jul 16, 2019, 7:35 PM IST

जमशेदपुर: जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के मित्रीपाड़ा में सोमवार दोपहर एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. परिजनों ने आनन-फानन में शव को दफना दिया था. पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

देखें पूरी खबर

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लड़की के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें परिजनों ने बताया कि नाबालिग लड़की को उसकी बहन ने बहनोई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद लड़की ने डर से आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वो नाजुक हालत में उसे अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-जहां होता है मरीजों का इलाज, वो खुद बिजली की समस्या से है 'बीमार'

पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जिसके बाद अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी अरविंद ओझा की उपस्थिति में शव को गड्ढे से खोदकर निकाला गया. थाना प्रभारी त्रिभूवन राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details