जमशेदपुर: जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के मित्रीपाड़ा में सोमवार दोपहर एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. परिजनों ने आनन-फानन में शव को दफना दिया था. पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लड़की के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें परिजनों ने बताया कि नाबालिग लड़की को उसकी बहन ने बहनोई के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद लड़की ने डर से आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि वो नाजुक हालत में उसे अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.