झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: जिला पुलिस मुख्यालय हुआ सेनेटाइज, कोरोना संक्रमण से बचाव की कवायद - पुलिस मुख्यालय किया गया सैनिटाइजेशन

जमशेदपुर जिले में कोरोना वायरस का कहर पुलिसकर्मियों पर भी लगातार देखा जा रहा है. इसी के तहत जिला पुलिस मुख्यालय को संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइज करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की अपील की जा रही है.

police headquarter sanitized in jamshedpur
पुलिस मुख्यालय को किया गया सेनेटाइज

By

Published : Aug 18, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:02 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस मुख्यालय को सेनेटाइज करवाया गया है.

जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय को किया गया सेनेटाइजजिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस संक्रमण का असर पुलिसकर्मियों पर भी पड़ा है. जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जिला पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कर्मी भी संक्रमित पाए जाने के बाद जिला पुलिस मुख्यालय को सेनेटाइजेशन करने का काम किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय परिसर के अंदर लगातार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. मुख्यालय परिसर में खड़े वाहनों के अलावा बैठने वाले जगहों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है.
जिला पुलिस मुख्यालय को किया गया सेनेटाइज


इसे भी पढ़ें-कोरोना चेन को तोड़ने की पहल, सिख समाज ने बैठक कर लिए कई निर्णय


सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय में शिकायत को लेकर आम लोगों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे लोगों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की अपील की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय का सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भी नियमित रूप से कराया जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details