झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च

जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. परसुडीह और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की सायरन के साथ भारी संख्या में जवान, सिटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ फ्लैग मार्च गली-मोहल्ले से होकर गुजरी. इसके जरिए लोगों को भयमुक्त होकर घर से निकल कर वोट देने की अपील की.

भारी संख्या में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Nov 9, 2019, 9:11 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जमशेदपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन जनता को भयमुक्त होकर घर से निकल कर वोट देने की अपील की. सिटी एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान उपद्रव करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष नजर, जमशेदपुर सिटी एसपी ने अफवाहों से बचने की लोगों से की अपील

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष जाट ने बताया है कि पुलिस प्रशासन जनता को सुनिश्चित कर रही है कि चुनाव वाले दिन अपने घरों से भयमुक्त होकर वोट देने निकले. पुलिस आपके साथ है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी ने भी उपद्रव की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी ने बताया कि जितने भी सेंसिटिव बूथ है वहां जिला के वरीय पदाधिकारी दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा वहां विशेष व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details