झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोनारी गोलीकांड में पुलिस को गैंगवार की आशंका, एक गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार - सियाल सिंह

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में सियाल सिंह उर्फ सोनू सिंह पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गणेश दास को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस आरोपियों को छुपाने और मदद करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस को दोनों गुटों में गैंगवार की आशंका है.

Police feared for gang war in Sonari shootout in jamshedpur
सोनारी गोलीकांड में पुलिस को गैंगवार की आशंका

By

Published : Mar 4, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 4:54 PM IST

जमशेदपुर: बीते 26 फरवरी को सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में सियाल सिंह उर्फ सोनू सिंह पर गोली चलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गणेश दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 7.65 बोर के 2 जिंदा कारतूस और दो खोखे भी बरामद किए हैं. घटना में प्रयुक्त बुलेट और होंडा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी तस्वीर मिली है. इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में सात आरोपी हैं, जिसमें मुख्य अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है . पुलिस को गैंगवार की आशंका है, जिसे रोकने के लिए पुलिस आरोपियों को छुपाने और मदद करने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

देखें पूरी खबर
आरोपी से पिस्तौल बरामद

ये भी पढ़ें-सावधान! कबाड़ी वाला या पेंटर हो सकता है चोर, रांची में सक्रिय शातिर चोरों का गिरोह

पुलिस को आरोपी ने बताया कि रविदास और उसके गिरोह के सदस्यों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सरगना सियाल सिंह उर्फ सोनु सिंह को गोली मारी थी. इस सबंध में जिले के एसएसपी डाॅ. तमिल वाणन ने बताया कि 26 फरवरी को सोनारी के कागलनगर में सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में रविदास और उसके गिरोह के सदस्यों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सरगना सियाल सिंह उर्फ सोनू सिंह पर हत्या की नीयत से गोली चलाई थी. अपराधियों से बचने के लिए सियाल सिंह ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के संबधी फणी भूषण महतो के घर में घुस गया था. पीछे-पीछे अपराधी भी उनके आवास के प्रांगण में घुस आए, हालांकि सियाल सिंह उन्हें नहीं मिला. इस पर बदमाश लौट गए था. इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वाणन ने कहा कि इस घटना के आरोपियों को छुपाने या मदद करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी, ताकि गैंगवार न हो.

Last Updated : Mar 4, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details