झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः नक्सल के खिलाफ पुलिस ने जागरूकता अभियान, कहा- न आएं बहकावे में - पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस

जमशेदपुर के सुदूर नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को नक्सल के खिलाफ जागरूक करने का काम कर रही है. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि नक्सली संगठन किस तरह समाज को नासूर बनाने का काम करते हैं.

police conducts awareness campaign against naxalites through drama in jamshedpur
नक्सल के खिलाफ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान

By

Published : Feb 8, 2021, 10:14 PM IST

जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा और बोड़ाम में जिला पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नक्सल के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. पटमदा डीएसपी विजय महतो ने बताया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 'भटके राही' नुक्कड़ नाटक के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

नाटक के जरिए चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन के निर्देश पर सोमवार को पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक और ग्रामीणों को नक्सल के खिलाफ जागरूक करने के लिए 'भटके राही' नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान पटमदा अंचल इंस्पेक्टर विमल किंडो, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा के अलावा कई जवान और ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें-टोकलो में फिर हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चिरूबेड़ा जंगलों में सुराग की तलाश में सीआरपीएफ

कलाकारों ने दिया संदेश
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया कि नक्सली संगठन किस तरह समाज को नासूर बनाने का काम करते हैं. ठेकेदारों से कैसे लेवी वसूली जाती है. नाटक के जरिए यह दर्शाया गया कि नक्सली भोले भाले ग्रामीण और नव युवक-युवतियों को कैसे दस्ता में जोड़ते हैं और दस्ता के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है और उनकी बातों को नहीं सुनने पर क्या सजा दी जाती है.

समस्या होने पर पुलिस से करें संपर्क
मौके पर मौजूद पटमदा डीएसपी विजय महतो ने बताया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस तरह का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा जा सके और युवाओं में नक्सल के खिलाफ जागरूकता बढ़े. उन्होंने नवयुवकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस को अपना दोस्त समझें और कोई भी समस्या होने पर पुलिस से सीधा संपर्क करें और नक्सलियों के बहकावे में न आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details