जमशेदपुर: झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण में 29 अप्रैल से 6 मई तक दोपहर 2 बजे से सभी बाजारों और दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत जमशेदपुर में गुरुवार को 2 बजते ही पुलिस ने सायरन बजाना शुरू कर दिया और बाजारों में खुली दुकानों को बंद कराया.
ये भी पढ़ें-पूर्व सांसद और झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना से निधन
दोपहर दो बजे के बाद दुकानों को बंद करने के हैं निर्देश
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण में राज्य में सभी बाजारों की दुकानों को दोपहर 2 बजे से बंद करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 1 सप्ताह के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की गई थी लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाकर 6 मई तक कर दी है. पूर्व में शाम 8 बजे से सभी बाजारों दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से ही सभी दुकानों और बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सिर्फ मेडिकल सेवाएं ही चालू रहेंगी.
जमशेदपुर में सड़कों पर सन्नाटा
इधर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार की दोपहर 2 बजते ही जमशेदपुर में पुलिस ने सायरन बजाकर दुकानों और बाजारों को बंद कराया. जो दुकान खुली थीं, उनके दुकानदारों को पुलिस ने चेतावनी देकर बंद कराया. देखते-देखते थोड़ी देर बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.