जमशेदपुरः चुनावी माहौल में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह लगा हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने 43 लोगों के हथियार के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. आचार संहिता लगने के बाद भी इन लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं किया था. इसके अलावा 50 दूसरे लोगों को भी चिह्नित किया गया है जिनके हथियार अब तक जमा नहीं कराया गया है.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि जिन 50 लोगों को चिन्हित किया गया है उनके हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि चुनावी सुरक्षा को देखते हुए शहर के दूसरी जगहों में जांच की गई. इस दौरान लगभग 31 लाख रुपए जब्त किए गए हैं.