झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन मामले में 43 लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द, आदेश के बाद भी जमा नहीं किए हथियार - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर पुलिस चुनावी माहौल में सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं करना चाहती. जिसके मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 43 लोगों के हथियार के लाइसेंस रद्द किए हैं और  50 लोगों को चिन्हित किया गया है.

43 लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द

By

Published : Apr 17, 2019, 8:00 PM IST

जमशेदपुरः चुनावी माहौल में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह लगा हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने 43 लोगों के हथियार के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. आचार संहिता लगने के बाद भी इन लोगों ने अपने हथियार जमा नहीं किया था. इसके अलावा 50 दूसरे लोगों को भी चिह्नित किया गया है जिनके हथियार अब तक जमा नहीं कराया गया है.

43 लोगों के आर्म्स का लाइसेंस रद्द

एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि जिन 50 लोगों को चिन्हित किया गया है उनके हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि चुनावी सुरक्षा को देखते हुए शहर के दूसरी जगहों में जांच की गई. इस दौरान लगभग 31 लाख रुपए जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के 4 बड़े नेताओं के नहीं दिखने से उठे सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- चुनावी दौरे सब दिखेंगे साथ

वहीं, जांच के दौरान 5 अवैध हथियार और 10 गोला-बारूद जब्त किए गए हैं. अवैध देशी-विदेशी शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में 27 सौ लीटर अवैध शराब जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details