जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र में एक होटल के पास पुलिस ने मानगो के एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में योगेंद्र राय ट्रक चालक राजू यादव को बेहरहमी से मार रहे हैं.
सो रहे थे ड्राइवर
जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर गाड़ी में सो रहा था, तभी पुलिस वहां आ गयी और दरवाजा ठकठकाने लगी. गहरी नींद में होने के कारण ड्राइवर ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके कारण पुलिस ने ट्रक से खींचकर चालक की धुनाई कर दी. ट्रक चालक ने पुलिस के सामने हांथ जोड़कर विनती की और मारने की वजह भी पूछी. इतने से भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा.