जमशेदपुर:जिला पुलिस ने मानगो के शांतिनगर से तड़ीपार अपराधी अमरनाथ सिंह के मकान से 3 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मानगो समेत शहर के कई हिस्सों में गांजा, ब्राउन शुगर समेत कई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार का खुलासा किया है.
इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मानगो के शांतिनगर स्थित तड़ीपार अपराधी अमरनाथ सिंह के मकान में छापेमारी कर अमरनाथ सिंह गिरोह के अपराधी अमरजीत उर्फ पांडेय और अमित सिंह उर्फ मुंडी को एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से अत्यधिक मात्रा में गांजा और ब्राउन शुगर जैसे कई मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं. इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक और कुख्यात अपराधी प्रदीप सिंह को पुलिस ने गोविंदपुर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम पर हमला करने वाले अपराधी का आत्मसर्पण
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी अनुप बिरथरे ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ दिन पहले पुलिस पर हमला भी किया था. उन्होंने बताया कि मानगो के बैकुंठनगर में छापेमारी करने के दौरान इसी गिरोह के राहुल सिंह नामक अपराधी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसने पुलिस के दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अमरनाथ गिरोह के सभी अपराधी अवैध नशे का कारोबार भी करते हैं. इस मामले में पुलिस आगे भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा पर विशेष तैयारी: ड्रोन और CCTV से भी होगी निगरानी
वहीं, मानगो और उलीडीह थाना क्षेत्र से कई कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त प्रदीप सिंह को गोविंदपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि मानगो, उलीडीह, एमजीएम, आजादनगर थाना क्षेत्र के कई अपराधियों को चिन्हित किया गया है. जिनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और किसी भी हाल में इन अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि इस छापेमारी के दौरान अपाधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.