झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार में गलत नंबर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने धर दबोचा - जमशेदपुर में आपराधिक मामले

जमशेदपुर में कार में गलत नंबर प्लेट लगाकर आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है.

police arrested the accused in jamshedpur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 8:13 AM IST

जमशेदपुरःशहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक युवक कार में बाइक का नंबर लगाकर आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने युवक को धर दबोचा. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर युवक को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक मनीष कुमार सिंह जुगसलाई क्षेत्र गौशाला नाला रोड पवट मुहल्ला का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें-फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का आरोपी गिरफ्तार, 16 मार्च को हथियार के बल पर घटना को दिया था अंजाम

आरोपी पूर्व में भी जा चुका है जेल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल से बाहर निकला मनीष सिंह गलत नंबर प्लेट लगी कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर कार समेत मनीष को गिरफ्तार कर लिया. लॉकडाउन के दौरान मनीष जुगसलाई गौशाला पार्किंग परिसर में फायरिंग करने के मामले में जेल जा चुका है. वह फरवरी माह में जमानत पर जेल से बाहर आया था. उस पर मानगो थाना में भी मामला दर्ज है.


रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनीष की कार पर बिहार का नंबर प्लेट लगा हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि वह नंबर किसी मोटरसाइकल की है. इधर पूछताछ के दौरान मनीष पुलिस को गुमराह करता रहा. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मनीष किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है. रिमांड पर लेकर उससे फिर पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details