जमशेदपुर: जिला पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के चुनाशाह मजार के पास ऑनलाइन जुआ अड्डे पर सोमवार को छापा मारा. पुलिस ने जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल और 8 हजार रुपए बरामद किये गए हैं. पुलिस जुआरियों से पूछताछ कर रही है.
जमशेदपुर: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, चार जुआरी गिरफ्तार - जमशेदपुर में जुआरी गिरफ्तार
जमशेदपुर में पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के चुना शाह मजार के पास से ऑनलाइन जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जमशेदपुर में ऑनलाइन जुआ
यह भी पढ़ें:सुभाष चंद्र बोस का धनबाद से था गहरा नाता, अंतिम बार गोमो रेलवे स्टेशन पर ही देखे गए थे नेताजी
बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिष्टुपुर चुनाशाह मजार के पास ऑनलाइन जुआ खेला जाता है. इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. गिरफ्तार आरोपियों में अमित छाबड़ा, मोहम्मद मासूक, नंदकिशोर अग्रवाल और मनीष अग्रवाल शामिल है. अस्पताल में शारीरिक जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.