जमशेदपुरः जिले के पोटका थाना क्षेत्र से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी रोहित सिंह ने 1 जनवरी 2019 को पोटका थाना क्षेत्र में 10 साल की एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शव को झाड़ियों में फेंक फरार हो गया था.
बता दें कि आरोपी की तलाश में थाना डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार की अगुवाई में झारखंड और ओडिशा के हर गांव, कस्बे में छापेमारी की जा रही थी. इसके बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. काफी कोशिशों के बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रोहित सिंह को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी अशोक राम ने टीम बनाई.