जमशेदपुरः सिदगोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने देसी कट्टा के साथ आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है(8 criminals arrested in Jamshedpur). इन बदमाशों के पकड़ कर पुलिस ने बड़े आपराधिक घटना को विफल कर दिया है.
जमशेदपुर पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, आपराधिक घटना की रच रहे थे साजिश - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर पुलिस ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है(8 criminals arrested in Jamshedpur). ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड के एक मकान में आठ से नौ लोग जमा हुए हैं और बड़े अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि छह लोग घर के बाहर नशा करते हुए पार्टी मना रहे हैं. पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को दबोच लिया.
तलाशी लेने पर गुरविंदर नामक अपराधी की कमर से देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं कमरे से शराब, मोबाइल आदि सामान जब्त किया गया. पुलिस छह लोगों को थाना लाई और उनकी निशानदेही पर रजा आलम और गौरव सिंह उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में बिरसानगर जोन नंबर तीन, डी ब्लॉक छोटा पुलिस के पास रहने वाला संतोष मुखी, बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी का अमित संह, 10 नंबर बस्ती पदमा रोड मकान संख्या 54 निवासी मंगल नाथ चौबे व अभिषेक नाथ चौबे (दोनं भाई) भुइयांडीह सावित्री टावर अपार्टमेंट निवासी शिवम नाग, नामदाबस्ती गुरुद्वारा लाइन क्वार्टर नंबर 3-4 का गुरविंदर सिंह, गोलमुरी का रजा आलम व गौरव सिंह उर्फ गोलू है. वही पुलिस इन लोगो के पास से काले रंग का देसी कट्टा, सात मोबाइल, बुलेट मोटरसाइकिल, एक भरी व एक खाली शराब की बोतल, हुक्का बरामद किया है.