झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: छिनतई करने वाले सावधान! एक्शन में है शहर की पुलिस, अबतक 10 की हो चुकी गिरफ्तारी

पूर्वी सिंहभूम की पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह पर नकेल कसा है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि महिलाओं के पर्स और मोबाइल छिनकर भाग जाने वाले 10 अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.

Jamshedpur News
पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2023, 8:07 AM IST

Updated : May 10, 2023, 9:05 AM IST

जानकारी देते एसएसपी प्रभात कुमार

जमशेदपुर:शहर की पुलिस एक्शन में दिख रही है.शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन अपराधियों में 6 जमशेदपुर शहर के और दो सरायकेला के हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी पुलिस ने छिनतई के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस तरह से पुलिस ने अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शहर में 3 आपराधिक गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम दे रहे थे, जिनमें कुल अब तक 10 की गिरफ्तारी की गई है. कहा कि कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

इन सामानों की हुई बरामदगी:जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमशेदपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में छिनतई और लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई किए गए 13 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल और 1 लेडिस बैग बरामद किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले दिनों शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में लगातार लूट और छिनतई की कई वारदात को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था.

एसएसपी प्रभात ने क्या कहा:एसएसपी ने बाताया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इसके लिए टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल 6 उच्चक्कों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि तीन गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम दे रहे थे, जिनमें दो गिरोह के सदस्य सक्रिय थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सरायकेला जिला के भी अपराधी शामिल हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी:उन्होंने बताया कि अब तक गिरफ्तार अपराधियों में प्रथम मुखी, सौरभ बाग़ लखन सिंह उर्फ लक्खु, मनीष कुमार, नेल्सन डेविड और अकबर अंसारी है. इनके खिलाफ जमशेदपुर के अलग- अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल, दो बाइक और एक पर्स बरामद किया है.

Last Updated : May 10, 2023, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details