जमशेदपुर: जिले में कोरोना से लगातार हो रही मौत से डर का माहौल है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में लगातार चौंथे दिन दो मरीज की मौत कोरोना से हुई है, जिसमें एक की मौत के दाह संस्कार को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.
गुरुवार को जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक टिनप्लेट स्कूल के शिक्षक थे. जमशेदपुर के सीमावर्ती स्थित दोमुहानी चेकनाका पर उनकी ड्यूटी लगी थी. 13 जुलाई को सर्दी-खांसी की शिकायत पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को उनकी मौत हो गई.