झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, असामाजिक तत्वों और आपराधिक चरित्र वालों पर नजर

By

Published : Jan 26, 2020, 9:32 AM IST

जमशेदपुर में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. किसी भी तरह से कानून की अवहेलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही बाइकर्स गैंग, असामाजिक तत्वों और आपराधिक चरित्र वालों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.

Police alert on Republic Day in Jamshedpur
पुलिस अलर्ट

जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस पर शहर की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. 26 जनवरी से सप्ताह पूर्व से ही लौहनगरी की तमाम महत्वपूर्ण स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने को लेकर पुलिस चौकस है.

देखें पूरी खबर

जहां तक सुरक्षा की बात है. खासकर मुख्य समारोह स्थल गोपाल मैदान समेत आसपास के क्षेत्रों पर पुलिस की पैनी नजरें है. बाइकर्स गैंग असामाजिक तत्वों और आपराधिक चरित्र वालों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है तो वहीं शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके मसलन बाजार, व्यवसायिक इलाके, होटल और लॉज पर थानाबार पुलिस अधिकारी डिटेल्स खंगालने में लगे हैं.

ये भी देखें-लालू यादव से मिली बेटी और समधी, बेटी ने भगवान से की कामना, पिता जल्द हो जाएं स्वस्थ

गणतंत्र दिवस पर पुलिस स्थानीय शांति समिति का सहयोग कर रही है. वहीं, शहर की आवाम से भी विधि व्यवस्था को लेकर अपील कर रही है. शहर में आने जाने वाले आगंतुकों पर और सड़कों पर नशे का सेवन कर स्पीड करने वाले बाइकर्स पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस लगी है, ताकि राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके.

इसके लिए सड़कों पर विशेष पुलिस बल के जवानों की तैनाती होगी. कुल मिलाकर की विधि व्यवस्था और यातायात नियमों की करने वालों के खिलाफ पुलिस कानून सम्मत कड़ाई से निपटेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details