जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस पर शहर की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. 26 जनवरी से सप्ताह पूर्व से ही लौहनगरी की तमाम महत्वपूर्ण स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने को लेकर पुलिस चौकस है.
जहां तक सुरक्षा की बात है. खासकर मुख्य समारोह स्थल गोपाल मैदान समेत आसपास के क्षेत्रों पर पुलिस की पैनी नजरें है. बाइकर्स गैंग असामाजिक तत्वों और आपराधिक चरित्र वालों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है तो वहीं शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके मसलन बाजार, व्यवसायिक इलाके, होटल और लॉज पर थानाबार पुलिस अधिकारी डिटेल्स खंगालने में लगे हैं.