जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लौहनगरी आगमन को लेकर जमशेदपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सोनारी एयरपोर्ट से लेकर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान तक एसपीजी तैनात कर दिया गया है. एसपीजी लगातार गोपाल मैदान का मुआयना कर रहे हैं.
सोमवार को ही एयरपोर्ट छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके साथ ही एनएसजी का एक दल जमशेदपुर आ चुका है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोलह सौ से अधिक पुलिस के जवान पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की बैठक, चुनावी महौल का लिया फीडबैक
पीएम की सुरक्षा को लेकर सोनारी से गोपाल मैदान तक पुलिस ने रिहर्सल किया. रुट चार्ट के अनुसार 6 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. बेली बोधन घाट, जी-टाउन , ग्राउंड गोपाल मैदान, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, लोयला स्कूल के पास गाड़ियों के लिए पार्किंग बनाया गया है. जुगसलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए जी-टाउन मैदान में पार्किंग की जाएगी. आदित्यपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बेली बोधन घाट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
वहीं, मानगो-साकची की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सेक्रेड हार्ट स्कूल के सामने पार्किंग बनाया गया है. मरीन ड्राइव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए लोयला स्कूल ग्राउंड में और गोलमुरी साकची की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गरामनाल ग्राउंड में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.