झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: पदाधिकारियों ने शुभंकर 'हुड हुड' के साथ ली तस्वीर, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

जमशेदपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 'हुड हुड' बनाया गया. वहीं, पदाधिकारियों ने हुड हुड के साथ फोटो लेकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया.

photos taken with hood hood in jamshedpur
'हुड हुड' के साथ फोटो

By

Published : Nov 5, 2020, 9:52 AM IST

जमशेदपुर:कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिलेवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से पिछले दिनों उपायुक्त सूरज कुमार की तरफ से शुंभकर 'हुड हुड' का विमोचन किया गया था. समाहरणालय परिसर में लगाए गए 'हुड हुड' के कट आउट के साथ जिले के पदाधिकारियों ने फोटो लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. इसके साथ ही जन-जन तक 'हुड हुड' का संदेश पहुंचाने की बात कही.

'हुड हुड' के साथ लिया गया फोटो

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीआईओ शहाबुद्दीन खान, स्थापना उप समाहर्ता सविता टोपनो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेंद्र कुमार, अन्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने 'हुड हुड' के साथ फोटो लेकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया. जिले के पदाधिकारियों की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से भी हुड हुड का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-देवघर में ICMR खोलेगी टेस्ट लैब, जल्द मिलेगी जांच की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक

इस मौके पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि शुभंकर (मस्कट) 'हुड हुड' के माध्यम से आम जनता को कोरोना संक्रमण से जागरूक करने वाले संदेशों को प्रसारित करवाया जा रहा है. समाहरणालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालय और भीड़ भाड़ वाले स्थानों, दुकानों में हैंड बिल, पोस्टर, कट आउट के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details