जमशेदपुर: टाटा के पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा और उनकी पत्नी का कीनन स्टेडियम में मेहरबाई टाटा के डायमंड की तरह ही तस्वीर बनाई जा रही है. दोनों की प्रेम की गाथा को याद रखने के लिए यह तस्वीर बनाई जा रही है. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए नई तरह के खेल सामग्री भी लगाए जाएंगे. जमशेदपुर में यह पहला पार्क होगा जहां पति-पत्नी की एक साथ प्रतिमा स्थापित होगी. घूमने आने वाले सैलानियों की पहली पसंद जमशेदपुर रही है. इसके पीछे वजह यह है कि यहां की रमणीक स्थल मसलन, जुबली पार्क, घने वादियों के बीच खूबसूरत डिमना लेक, हुडको डैम, बेतिया पार्क समेत कई पिकनिक स्पॉट हैं जो सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करते हैं. सर दोराबजी टाटा के पत्नी का डायमंड की तरह बनी तस्वीर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. बाहर से आने वाले सैलानियों को औद्योगिक नगरी के इतिहास की जानकारी भी मिलेगी.
सर दोराबजी टाटा का जन्म 27 अगस्त 1859 में हुआ था, वो जेएन टाटा के सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने अपने पिता जेएन टाटा की दूरदृष्टि को अमलीजामा पहनाने का बीड़ा उठाया था. सर दोराबजी टाटा ही थे जिन्होंने बैल गाड़ियों पर सवार होकर लौह अयस्क के लिए मध्य भारत की खोज की थी. उनके नाम कई उपलब्धियां हैं, 1910 में उन्हें नाइट की पदवी मिली थी. उन्होंने स्टील और पावर को मजबूत कर विजन ऑफ इंडिया को आकार दिया. उन्होंने 80 हजार भारतीयों को औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.