जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारी भविष्य निधि की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कोविड-19 महामारी में मई, जून, जुलाई में भी पीएफ हिस्सेदारी 12 प्रतिशत दी जाएगी. जबकि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर पीएफ कटौती की हिस्सेदारी को 12 प्रतिशत से घटाकर 10% कर दिया है.
जमशेदपुरः टाटा स्टील का बड़ा फैसला, 12 प्रतिशत कटेगा पीएफ
अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार को मजबूत करने के लिए देश में टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन ने बड़ा फैसला लिया है. टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारी भविष्य निधि को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूनियन और कंपनी प्रबंधन ने जून, जुलाई में भी पीएफ हिस्सेदारी 12 प्रतिशत की सहमति की बात कही है.
टाटा स्टील में 12 प्रतिशत कटेगा पीएफ
सरकार ने यह फैसला नियोक्ता और कर्मचारियों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से किया था. 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एलान करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएफ में जमा की जाने वाली राशि को बेसिक सैलरी के 12 फीसदी से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था. यह फैसला मई, जून और जुलाई 2020 के वेतन की कटौती के लिए किया गया है.