जमशेदपुर: शहर में गुरुवार को इलाज के अभाव में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक बेटा अपने पिता को लेकर दिनभर शहर की चक्कर लगाता रहा, लेकिन किसी भी अस्पताल में उसके पिता के लिए बेड नहीं मिला और अंत में मरीज की मौत हो गई.
बावनगोड़ा निवासी 78 वर्षीय मनोरंजन बोस को बीते एक महीने से खांसी की समस्या थी. टीएमएच के एक पूर्व डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से वे डॉक्टर अपने क्लीनिक में बैठना छोड़ दिए. जिसके बाद मरीज उनके बताए हुए दवा खाता रहा, लेकिन गुरुवार को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई. उनका सांस फूलने लगा. इसके बाद मनोरंजन बोस का बेटा गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए निकला. सबसे पहले वे करनडीह के एक नर्सिंग होम गए तो ऑक्सीजन की मात्रा कम बताकर मरीज को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम पहुंचे तो यहां भी भर्ती नहीं लिया गया.