झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में वैक्सीन खत्म, डोज लेने को लेकर दर-दर भटक रहे लोग - Jamshedpur news today

जमशेदपुर में संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया, लेकिन पिछले दो दिनों से टीका उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण कार्य बंद पड़ा है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि 2 जुलाई को वैक्सीन मिलने की संभावना है. वैक्सीन मिलते ही सभी सेंटरों पर टीका देना शुरू हो जाएगा.

people-wandering-due-to-end-of-vaccine-in-jamshedpur
जमशेदपुर में वैक्सीन खत्म

By

Published : Jun 30, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:48 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य में व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही टीकाकरण अभियान को भी तेज किया गया है, लेकिन राज्य में पिछले दो दिनों से वैक्सीन खत्म है, जिसका असर पूर्वी सिंहभूम के दर्जनों टीकाकरण केंद्रों पर देखने को मिला. स्थिति यह है कि टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका है और लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन समाप्तः वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

जिले में वैक्सिनेशन को लेकर सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोग टीका ले सकें. इससे जिले में अब तक 531268 लोगों को पहला डोज और 119565 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. प्रत्येक दिन 50 से अधिक सेंटरों पर टीका दिया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन आपूर्ति नहीं होने से सभी टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका है. सिर्फ सदर अस्पताल में वैक्सीन के कुछ डोज बचा है, जहां बुधवार को भी कुछ लोगों को टीका दिया गया.

टीकाकरण केंद्र बंद

जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी टीकाकरण केंद्र पूर तरह बंद है. इसके साथ ही मोबाइल वैन से भी टीका देने का काम ठप है. टीका लेने वाले लोग टीकाकरण केंद्र पर सुबह से आते रहे, लेकिन केंद्र पर ताला लगे होने से लोगों को बिना टीका लिए लौटना पड़ा. इससे टीका लेने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

दो जुलाई से उपलब्ध रहेगा टीका
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है लेकिन वैक्सीन की कमी होने से वैक्सिनेशन का काम बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से 2 जुलाई को वैक्सीन मिलने की संभावना है. वैक्सीन मिलते ही सभी सेंटरों पर टीका देना शुरू हो जाएगा.

सदर अस्पताल में कुछ लोगों को दिया गया टीका

वहीं, खास महल स्थित सदर अस्पताल में वैक्सीन के कुछ डोज उपलब्ध थे. इससे कुछ लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया गया. अस्पताल के एएनएम शिखा पालित ने बताया कि जिला में वैक्सीन की कमी से वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है. सदर अस्पताल में वैक्सीन के कुछ डोज उपलब्ध थे, जिससे कुछ लोगों को टीका दिया गया.

Last Updated : Jun 30, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details