जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य में व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही टीकाकरण अभियान को भी तेज किया गया है, लेकिन राज्य में पिछले दो दिनों से वैक्सीन खत्म है, जिसका असर पूर्वी सिंहभूम के दर्जनों टीकाकरण केंद्रों पर देखने को मिला. स्थिति यह है कि टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका है और लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से वैक्सीन मिलने के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन समाप्तः वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानिए कब तक करना होगा इंतजार
जिले में वैक्सिनेशन को लेकर सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोग टीका ले सकें. इससे जिले में अब तक 531268 लोगों को पहला डोज और 119565 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. प्रत्येक दिन 50 से अधिक सेंटरों पर टीका दिया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन आपूर्ति नहीं होने से सभी टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका है. सिर्फ सदर अस्पताल में वैक्सीन के कुछ डोज बचा है, जहां बुधवार को भी कुछ लोगों को टीका दिया गया.
टीकाकरण केंद्र बंद