जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के झुंड के कारण कई लोग घर छोड़कर फरार होने लगे हैं, जिसके कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हाथियों के झुंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.
बता दें कि चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत वनकाटी गांव के पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ है. यहां कई दिनों से रात में हाथियों का झुंड आ रहा है और कई घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने दर्जनों घरों को अब तक तहस नहस कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है.