झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, गांव में पसरा सन्नाटा - जमशेदपुर में हाथियों कई घरों को तोड़ा

जमशेदपुर के कई इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने वनकाटी गांव में कई घरों को तोड़कर बर्बाद कर दिया है. हाथियों के आतंक से ग्रामीण गांव छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं.

People troubled by wild elephants in many areas of Jamshedpur
जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

By

Published : Feb 6, 2020, 9:50 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत वनकाटी गांव के गोहालडीह टोला में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के झुंड के कारण कई लोग घर छोड़कर फरार होने लगे हैं, जिसके कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हाथियों के झुंड के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.

बता दें कि चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत वनकाटी गांव के पश्चिम बंगाल सीमा से सटा हुआ है. यहां कई दिनों से रात में हाथियों का झुंड आ रहा है और कई घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने दर्जनों घरों को अब तक तहस नहस कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत है.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुर के Bridge लोगों के लिए बने 'सुसाइड प्वाइंट', पिछले 6 महीने में 33 आत्महत्याएं

हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने लोगों के घरों में हो रहे शादी समारोह में भी खलल डाल दी है. सोमवार को शिबू सबर की शादी पश्चिम बंगाल तुलसीबनी गांव में हुआ. बारात दूसरे दिन जब गांव लौटी तो देखा कि हाथियों ने उनके घर को तहस नहस कर दिया है. इस कारण से उनके घर आए रिश्तेदार चले गए. जंगली हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने 18 सदस्यीय क्यूआरटी टीम का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details