जमशेदपुर:सावन पूर्णिमा पर सोमवार को देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस मौके जहां देशभर की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों की सदैव रक्षा करने का वचन दिया. लेकिन जमशेदपुर क्षेत्र के राखा पंचायत अंतर्गत चाडरी वन क्षेत्र पहुंचकर कई भाइयों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधा और जंगल बचाने का संकल्प लिया.
जमशेदपुर में रक्षा बंधन त्योहार को पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया. सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर चडरी जंगल वन सुरक्षा समिति के लोगों ने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधकर पेड़ बचाने और स्वच्छ वातावरण रखने का संकल्प लिया है. इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राखा वन क्षेत्र में क्षेत्र के लोग पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प ले रहे हैं. ऐसे में वन समिति के लोगों की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल करते हुए पौधे को रक्षासूत्र बांधकर के पर्यावरण बचाने की शपथ भी ली गई.