झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में सामूहिक हनुमान चालीसा, हजारों की संख्या में मौजूद रहे लोग

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में शुक्रवार शाम जमशेदपुर के साकची इलाके में हिंदू उत्सव समिति की ओर से रैली निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष सामूहिक रुप से सीएए के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ किया.

People read Hanuman Chalisa in support of CAA in jamshedpur
सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ते लोग

By

Published : Dec 27, 2019, 11:27 PM IST

जमशेदपुर:केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति की ओर से शहर के साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार की ओर से संशोधित नागरिकता कानून लाने के बाद देश के कई प्रदेशों में इस कानून के विरोध और समर्थन में रैलियां निकाली जा रही है.जिनमें राजनैतिक और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हो रहे हैं. जमशेदपुर में शुक्रवार को नागरिकता कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति के हजारों लोग साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया.

जमशेदपुर में केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के विरोध में लागातर सभाएं हो रही है. वहीं, शुक्रवार को इस कानून के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. साथ ही मां भारती की आरती की गई. नागरिकता कानून के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग हाथ मे तिरंगा लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस हनुमान चालीसा पाठ में कई महिलाएं भी शामिल रही.

इसे भी पढ़ें- हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस के साथ-साथ RJD को भी मिलेगी जगह, किए गए वादे सरकार सबसे पहले करेगी पूरा: रामेश्वर उरांव

भारी संख्या में पुलिस बल रही तैनात

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि केंद्र की सरकार ने जिस नागरिकता कानून को देश की जनता के समक्ष लाया है, वह देश के लिए अच्छा है. आज कुछ विरोधी ताकतें षड्यंत्र के तहत इसका विरोध कर रही है. कुछ लोग समाज में लोगों को दिग्भ्रमित कर उनको भड़काने में लगे हुए हैं. जबकि सरकार की इस सकारात्मक सोच को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम हिंदू उत्सव समिति कर रही है. उन्होंने कहा है कि ऐसी विरोधी ताकतों का हिंदू उत्सव समिति विरोध करेगी और जल्द ही इस कानून के समर्थन में एक विशाल रैली निकालेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details