जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कुमरूम बस्ती में इन दिनों पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जहां एक हफ्ते से पानी की घोर किल्लत है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झेल रही है. लोगों की समस्या को लेकर बीजेपी नेता विकास सिंह ने रविवार को विभागीय अधिकारियों से बात की. विभागीय अधिकारियों ने संसाधन की कमी का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद बीजेपी नेता ने स्थानीय लोगों के साथ हाथों में तीर धनुष उठाकर पेयजल विभाग के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बीजेपी नेता ने साफ कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं की जाती है, तो कार्यालय नहीं सड़क पर आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हैं, बावजूद इसके यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, इस विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 33 और कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का भी बुरा हाल है, जहां संवेदकों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा सकती है.