जमशेदपुरः कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर जमशेदपुर में लोगों का प्रदर्शन हुआ है. ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट (All India Minority Welfare Front) के बैनर तले कर्नाटक में हिजाब मुद्दे पर विरोध जताते हुए कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका है. फ्रंट के सदस्य ने बताया कि यह तुगलकी फरमान है, इस कानून को हम स्वीकार नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब विवाद! फेसबुक पर विवादित टिप्पणी से पश्चिम सिंहभूम के खड़पोस गांव में तनाव
कर्नाटक से निकला हिजाब का जिन्न अब झारखंड में भी पहुंच चुका है. हिजाब मुद्दे पर इस्लामिक संगठन का विरोध शुरू हो गया है. जमशेदपुर में इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले सभी इस्लामिक संगठन ने कर्नाटक सरकार के विरोध में जुम्मे की नमाज के बाद साकची आमबागान में एकत्रित होकर अपना विरोध जताया है. भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कर्नाटक सरकार के विरोध में नारा लगाया. इसको लेकर संगठन के नेताओं ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर उनके धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फ्रंट के सदस्य बाबर खान ने बताया की यह तुगलकी फरमान है जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा. देश का कानून उन्हें इस्लाम के कानून को ना मानने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है.
जानकारी देते ऑल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर फ्रंट के सदस्य
इस मौके पर हालात को देखते हुए आमबागान मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. विरोध करने वालों ने इस दौरान कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. बीते दिनों पश्चिमी सिंहभूम के मंझगांव में सोशल मीडिया पर विवाद गहराने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को शांत कराया था. ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से कर्नाटक सरकार का पुतला दहन करते हुए हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने का सख्त लहजे में विरोध किया है. हालांकि इस मुद्दे पर कोर्ट का फैसला आना बाकी है.