झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बनेगा डेयरी प्लांट, लोगों ने बजट को बताया बेहतरीन

झारखंड विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. जमशेदपुर में भी डेयरी प्लांट निर्माण का प्रावधान है. स्थानीय लोगों ने इस बजट को बेहतरीन बताया है.

people-praised-jharkhand-budget-in-jamshedpur
बजट पर प्रतिक्रिया

By

Published : Mar 3, 2021, 5:20 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस दौरान झारखंड के कई जिलों को नई सौगातें दी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के मानसिक रोगियों के पुनर्वास के लिए हाफ वे होम की सुविधा और जमशेदपुर में डेयरी प्लांट निर्माण का प्रावधान है.

बजट पर जनता की प्रतिक्रिया

इसे भी पढे़ं: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया झारखंड का बजट, जानिए स्वास्थ्य के क्षेत्र की अहम घोषणाएं


हेमंत सोरेन के कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को झारखंड विधानसभा में पेश किया गया. बजट में राज्य के सभी वर्गों के लोगों को नई सुविधाओं के ऐलान का इंतजार था. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम के लोगों को डेयरी प्लांट की सुविधा मिली, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. डेयरी प्लांट के आने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. जिससे लोगों को फायदा मिलेगा. आम लोगों ने बजट को बेहतरीन बताया है.

झारखंड बनेगा समृद्धि पूर्ण राज्य

हेमंत सरकार के पेश किए गए बजट में मत्स्य पालन, डेयरी फार्म, शिक्षा पर किए जा रहे खर्च को लोगों ने सही बताया है. लोगों की राय है कि आने वाले समय में झारखंड एक समृद्धि पूर्ण राज्य बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details