झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस: लौहनगरी में मौत का चौंकाने वाला आंकड़ा, लोगों ने दी प्रतिक्रिया - Suicide trend increases significantly

पूरे विश्व में आज आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जा रहा है. आत्महत्या को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ कई संस्थाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. वर्तमान समय में देश और दुनिया में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बहुत बढ़ गई है. अपनी जान गंवाने में युवा सबसे आगे हैं. इसके कई कारण भी हैं.

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर लोगों की प्रतिक्रिया

By

Published : Sep 10, 2019, 11:12 PM IST

जमशेदपुर:आज आत्महत्या रोकथाम दिवस है. वर्तमान समय में देश और दुनिया में आत्महत्या की प्रवृत्ति सभी वर्गों में काफी इजाफा हुआ है. बच्चे, बूढ़े और युवाओं सभी में आत्महत्या की प्रवृत्ति में काफी इजाफा हुआ है. जमशेदपुर में हाल के दिनों में भी एक 24 वर्षीय युवक ने नौकरी चले जाने की डर से, एक 19 वर्षीय युवती परीक्षा में बेहतर अंक नहीं मिलने से, एक15 वर्षीय स्कूली बच्ची ने और एक 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से आपसी तालमेल ना होने के कारण फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी है.

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर लोगों की प्रतिक्रिया

आंकड़े बताते हैं कि झारखंड में एक लाख की आबादी पर 2. 2% लोग आत्महत्या करते हैं. आत्महत्या करने वालों का लौहनगरी में प्रति लाख में 12 व्यक्तियों की संख्या दर्ज की गई है. कम उम्र के छात्रों में यह प्रवृत्ति और भी चिंताजनक है. देश में आत्महत्या करने वाले छात्रों का अनुपात एक लाख पर 5.5 दर्ज की गई है. वहीं, शहरी क्षेत्र में पिछले 4 साल का अनुपात 18 फीसदी से अधिक रहा है.

इसे भी पढ़ें:-हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति कर लेता है आत्महत्या, जानिए आखिर क्यों हार जाते हैं जिंदगी की जंग

जमशेदपुर में हर महीने औसतन 10 आत्महत्या होती है जो चिंताजनक है. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में अगस्त माहीने तक खुदकुशी की 184 मामले दर्ज की गई हैं, जिसमें130 पुरूष और 54 महिलाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details