जमशेदपुर:आज आत्महत्या रोकथाम दिवस है. वर्तमान समय में देश और दुनिया में आत्महत्या की प्रवृत्ति सभी वर्गों में काफी इजाफा हुआ है. बच्चे, बूढ़े और युवाओं सभी में आत्महत्या की प्रवृत्ति में काफी इजाफा हुआ है. जमशेदपुर में हाल के दिनों में भी एक 24 वर्षीय युवक ने नौकरी चले जाने की डर से, एक 19 वर्षीय युवती परीक्षा में बेहतर अंक नहीं मिलने से, एक15 वर्षीय स्कूली बच्ची ने और एक 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से आपसी तालमेल ना होने के कारण फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी है.
आंकड़े बताते हैं कि झारखंड में एक लाख की आबादी पर 2. 2% लोग आत्महत्या करते हैं. आत्महत्या करने वालों का लौहनगरी में प्रति लाख में 12 व्यक्तियों की संख्या दर्ज की गई है. कम उम्र के छात्रों में यह प्रवृत्ति और भी चिंताजनक है. देश में आत्महत्या करने वाले छात्रों का अनुपात एक लाख पर 5.5 दर्ज की गई है. वहीं, शहरी क्षेत्र में पिछले 4 साल का अनुपात 18 फीसदी से अधिक रहा है.