झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मिलेगा नया आशियाना, बनाये जाएंगे 9592 फ्लैट - east singhbum news

जमशेदपुर में गरीबों को नया आशियाना मिलेगा. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को दो बेडरुम का फ्लैट दिया जाएगा. जिसके लिए जेएनएसी ने 9592 आवेदकों काे पंजीकृत बैंकाें में पांच हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है.

people get new house from pmay in east singhbhum
पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मिलेगा नया आशियाना

By

Published : Dec 16, 2020, 10:35 AM IST

जमशेदपुर: जिले में एक बार खुशियों की बौछार हौगी. गरीबों को उनका अपना नया आशियाना यानि उनका अपना घर मिलेगा. इसे लेकर लोेग उत्साह है. इसी क्रम मेंनगर विकास विभाग के अधीन जेएनएससी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. इसके लिए जेएनएसी ने 9592 आवेदकों काे पंजीकृत बैंकाें में फ्लैट आवंटन के लिए पांच हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है. ताकि निबंधित लाभुकाें के नाम से फ्लैट का आवंटन किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में बढ़ी सर्दी, गरीब-असहाय लोगों को DC ने बांटा कंबल

32 ब्लाॅक में बनेंगे 9592 फ्लैट

बिरसानगर में 32 ब्लाॅक का निर्माण हाेगा जिसमें 9592 फ्लैट बनाये जाएंगे. जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 से 20 दिसंबर तक केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बिष्टुपुर, इलाहाबाद बैंक, बिष्टुपुर में पांच हजार रुपए जमा कर सकते हैं. साथ ही लाभुक ऑनलाइन भी नगर विकास या आवास विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर अपना नाम देख सकते हैं. बैंक से चालान और रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेने के बाद जमशेदपुर अक्षेस में आवेदन की जांच करायी जाएगी. जिसके बाद सर्वे कर लाभुकों को आईडी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details