जमशेदपुर: जिले में एक बार खुशियों की बौछार हौगी. गरीबों को उनका अपना नया आशियाना यानि उनका अपना घर मिलेगा. इसे लेकर लोेग उत्साह है. इसी क्रम मेंनगर विकास विभाग के अधीन जेएनएससी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर में जी प्लस आठ मंजिला इमारत में दो बेडरूम का फ्लैट बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. इसके लिए जेएनएसी ने 9592 आवेदकों काे पंजीकृत बैंकाें में फ्लैट आवंटन के लिए पांच हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है. ताकि निबंधित लाभुकाें के नाम से फ्लैट का आवंटन किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में बढ़ी सर्दी, गरीब-असहाय लोगों को DC ने बांटा कंबल