झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार से मुसाबनी के बेरोजगार युवकों का निवेदन, कहा- जल्द खोलें बंद खदानें - हेमंत सरकार से युवकों को आस

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. अब राज्य में नए सराकर के गठन के बाद से हेमंत सरकार से मुसाबनी के बेरोजगार युवकों का निवेदन करते हुए कहा कि बंद खदानें जल्द से जल्द खोले जाने चाहिए.

closed mines, बंद खदान
बंद खदान

By

Published : Feb 5, 2020, 8:12 PM IST

घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान समूह के कई खदान पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं. जिसमें पाथोरगोड़ा किसीगढ़िया, धोबनी, बनालोटा, बदिया माइंस शामिल है. जिस समय इस खदानों को बंद किया गया था. उसी समय तांबे के मूल्य में काफी गिरावट आई थी.

देखें पूरी खबर

बंद खदानों को खोलने की मांग
अब समय बदल गया है अब तांबे के दाम आसमान छूने लगे हैं. बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा तांबे का भूखंड इसी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पाया जाता है. अब यहां कार्यरत मजदूर के पुत्र इस माइंस के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछली सरकार की तरफ से राखा सिद्धसर-चापड़ी और केंदाडीह माइंस को खोला गया. लेकिन यहां के लोगों ने कहा कि पिछली सरकार की तरह ही हम हेमंत सरकार से यह आशा रखते हैं कि यहां के बंद खदानों को भी जल्द से जल्द खोलने की कोशिश करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details