झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास को मिल रही बधाइयां, बड़ी बहन ने आरती उतार भाई को दिया आशीर्वाद - झारखंड न्यूज

बीजेपी नेता रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसको लेकर उनके जमशेदपुर आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रघुवर दास की बड़ी बहन ने भाई की आरती उतारी और आशीर्वाद दिया. congratulated Raghubar Das on being made Governor.

people congratulating BJP leader Raghubar Das at Jamshedpur on being made Governor of Odisha
रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने पर लोगों ने बधाई दी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 2:43 PM IST

राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास को मिल रही बधाइयां

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को राष्ट्रपति भवन से ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसको लेकर बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है. जमशेदपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए, जानिए झारखंड की राजनीति पर क्या पड़ेगा असर

गुरुवार सुबह से ही रघुवर दास को बधाई देने वालों का तांता उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर लगा रहा. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बड़ी बहन ने अपने भाई की आरती उतारी और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान भाई और बहन काफी भावुक नजर आए. इस दौरान जमशेदपुर में रघुवर दास के आवास पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. लोग उन्हें माला और बुके देकर बधाई देते नजर आए.

राज्यपाल बनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसका मंडल अध्यक्ष भी राज्यपाल जैसे गरिमामयी पद पर आसीन हो सकता है. उन्होंने राष्ट्रपति भवन से मिले दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही. उन्होंने खुद को राज्यपाल बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति आभार प्रकट किया.

बता दें कि रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. रघुवर दास ने 1980 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सक्रिय सदस्य के रूप में काम किया. वो सबसे पहले जमशेदपुर के सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष बनाए गए. इसके बाद महानगर के कई पदों पर रहते हुए साल 2004, 2009 और 2023 में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए. 2005 में अर्जुन मुंडा की सरकार में उन्हें वित्त वाणिज्य एवं नगर विकास मंत्री बनाया गया. उसके बाद शिबू सोरेन की सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया और 2014 में वे राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए गए.

Last Updated : Oct 19, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details