जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस के वरीय अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसे लेकर 'हिंदुस्तान युवा मोर्चा' के सदस्यों ने मंगलवार को मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने साकची गोलचक्कर पर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस का पुतला दहन किया.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस की जांच के लिए मुबंई पहुंचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वॉरेंटाइन किए जाने से लोगों में भारी नाराजगी है. वह जांच के सिलसिले में आधिकारिक तौर पर मुंबई गए थे. सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत के फैंस महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस के इस कार्रवाई के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं. सुशांत सिंह की मौत मामले में हिंदुस्तान युवा मोर्चा संगठन के संस्थापक अजय कुमार और कौशल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में महाराष्ट्र सरकार और पुलिस के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां लेकर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में बीएसएफ लोगों को करा रहा रोजगार मुहैया, लोगों को हो रहा दोहरा फायदा