झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे लोग, मना करने पर करते हैं बहस

जमशेदपुर शहर में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है. इसके बाद भी लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और मना किए जाने पर पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर देते हैं.

प्रशासन
प्रशासन

By

Published : May 30, 2020, 2:11 PM IST

जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकान खोलने और खरीदारी की छूट दी गई है. इसके बाद भी शहर में लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके कारण चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें - 170 करोड़ का घोटालाः रांची में निरंजन के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

वाहनों को रोककर नंबर किया जा रहा नोट

करणडीह चेकिंग प्वाइंट पर तैनात मजिस्ट्रेट डॉ. सुरेंद्र ने बताया है कि शाम 7 बजे से घर से बाहर निकलना मना है. इसके बावजूद लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें समझाने पर वो उलझना शुरू कर देते हैं. लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं. जिससे काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया है कि इस दौरान वाहनों को रोका जाता है और उनका नंबर नोट किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details