जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया है. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकान खोलने और खरीदारी की छूट दी गई है. इसके बाद भी शहर में लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके कारण चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
और पढ़ें - 170 करोड़ का घोटालाः रांची में निरंजन के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी
वाहनों को रोककर नंबर किया जा रहा नोट
करणडीह चेकिंग प्वाइंट पर तैनात मजिस्ट्रेट डॉ. सुरेंद्र ने बताया है कि शाम 7 बजे से घर से बाहर निकलना मना है. इसके बावजूद लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें समझाने पर वो उलझना शुरू कर देते हैं. लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं. जिससे काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजिस्ट्रेट ने बताया है कि इस दौरान वाहनों को रोका जाता है और उनका नंबर नोट किया जा रहा है.