जमशेदपुर: एक तरफ जहां पूरे देश में चुनावों की सरगर्मी है तो वहीं गर्मी भी अपने पूरे शबाब पर है. लौहनगरी में पारा 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में यहां पानी की समस्या बढ़ती जा रही है.
बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ी पानी की समस्या, शिकायत के बाद भी प्रशासन ने नहीं उठाए कदम - increase in temperature
जमशेदपुर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ पीने के पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन बावजूद इसके प्रशासन ने किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए हैं.
![बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ी पानी की समस्या, शिकायत के बाद भी प्रशासन ने नहीं उठाए कदम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3157497-thumbnail-3x2-pani.jpg)
जमशेदपुर में पानी की समस्या
जमशेदपुर में पानी की समस्या
परेशान लोगों ने कई बार आवेदन देकर इसकी शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ. सूबे के मुखिया रघुवर दास के आवास से करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में पानी की किल्लत से बस्ती वाले रोजाना परेशान रहते हैं. सुबह से लाइन में खड़े होकर लोगों को पानी भरना पड़ता है.