झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ी पानी की समस्या, शिकायत के बाद भी प्रशासन ने नहीं उठाए कदम - increase in temperature

जमशेदपुर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ पीने के पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है. लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन बावजूद इसके प्रशासन ने किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए हैं.

जमशेदपुर में पानी की समस्या

By

Published : May 1, 2019, 1:55 PM IST

जमशेदपुर: एक तरफ जहां पूरे देश में चुनावों की सरगर्मी है तो वहीं गर्मी भी अपने पूरे शबाब पर है. लौहनगरी में पारा 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में यहां पानी की समस्या बढ़ती जा रही है.

जमशेदपुर में पानी की समस्या
मौसम चुनाव का है, हर तरफ बातें भी राजनीति की हो रही है. देश में आजादी के बाद से ही बिजली, पानी, सड़क चुनावी मुद्दा रहा है. लेकिन बावजूद इसके जमीनी हालत में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. शहर के बीचों-बीच स्थित ग्वाला बस्ती में लोगों को पानी के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है.

परेशान लोगों ने कई बार आवेदन देकर इसकी शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ. सूबे के मुखिया रघुवर दास के आवास से करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में पानी की किल्लत से बस्ती वाले रोजाना परेशान रहते हैं. सुबह से लाइन में खड़े होकर लोगों को पानी भरना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details