जमशेदपुर:भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद ने झारखंड के एक ईसाई मिशनरी पर जनजातीय समुदाय के लोगों को पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग को लेकर गुरुवार को परिषद के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है.
जमशेदपुर: मिशनरी पर धर्मांतरण कराने का आरोप, डीसी से कार्रवाई की मांग - जमशेदपुर में ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण का आरोप
भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद ने झारखंड के एक ईसाई मिशनरी पर जनजातीय समुदाय के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी का आरोप, लॉकडाउन में भी सक्रिय हैं धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्व
ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के ईसाई मिशनरी गरीब आदिवासियों को पैसे या अन्य संसाधनों का लोभ दिखाकर धर्मांतरण करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड में धर्मांतरण कानून बना है, लेकिन उसका सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. यहीं नहीं परिषद ने ईसाई मिशनरियों के लोग लाॅकडाउन में सहायता के बहाने गांव में अपना पैठ बना रहे हैं. साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर घरों का निर्माण भी करा रहे हैं. इसलिए उपायुक्त सूरज कुमार इन सभी मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें.