जमशेदपुर: शहर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक मरीज इलाज कराने आया था, लेकिन मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी अस्पताल से बाहर निकल गए. सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है, साथ ही इमरजेंसी और ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है.
अस्पताल को किया गया सेनेटाइज
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक मरीज का जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के कर्मचारी बाहर निकल गए हैं. इस दौरान मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया है. बता दें कि जिस मरीज में संक्रमण पाया गया है वह अस्पताल परिसर में कई जगहों पर घूमा था, जिसके बाद उसके संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है.