पूर्वी सिंहभूम:त्योहारी मौसम में एक बार फिर से नशा खुरानी गिरोह सक्रिय होने लगे हैं. ताजा मामला बुधवार का है जहां नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने बिहार के गया से राउरकेला जा रहे एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया.
युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने इसे अपना शिकार तो बनाया, साथ-साथ उसके पास से मौजूदा एटीएम भी लूट लिए. इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.