जमशेदपुर:शहर के परसुडीह बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया. कृषि बाजार समिति के एक जर्जर मकान का हिस्सा तेज आवाज के साथ अचानक गिर गया. इससे पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. तेज आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. जर्जर भवन का एक हिस्सा गिरने से वहां रखे सारे सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया. हादसे के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें:रिम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, डर के साये में रहते हैं छात्र
बता दें कि क़ृषि बाजार समिति के द्वारा संचालित इस भवन को विभाग ने कंडम घोषित करते हुए 198 दुकानदारों को नोटिस दिया है. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार भवन के केवल ऊपरी हिस्से की मरम्मतीकरण की मांग कर रहे हैं, ताकि नीचे वाले हिस्से के दुकानदारों को दुकान खाली ना करना पड़े. इधर, कृषि बाजार समिति और दुकानदारों के विवाद के कारण भवन का मामला लटका हुआ है. इस बीच आज भवन का एक हिस्सा गिर गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाया: बाजार में जर्जर भवन का एक हिस्सा गिरने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद परसुडीह थाना की पुलिस वहां पहुंची और भवन के आस पास के दुकानदारों को वहां से हटाया. ताकि सभी सुरक्षित रह सकें. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने बताया कि भवन का एक हिस्सा गिरने से नीचे रखे कुछ सामान नष्ट हए हैं, लेकिन किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है, कोई हताहत नहीं हुआ है, पर उनके दुकान का पूरा सामान बर्बाद हो गया है.