झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम है तैयार, 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे वोट

झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है. प्रशासन की तरफ से तैयारियों की जानकारी दी गई.

panchayat election 2022
panchayat election 2022

By

Published : Apr 11, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:14 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव ने सारी जानकारी दी. जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने बताया कि निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वोटिंग बैलेट बॉक्स से कराई जाएगी. इसके लिए करीब दस हजार कर्मियों की प्रतिनियुक्ती की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव की घोषणा के पश्चात ही 9 अप्रैल से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पूर्व में स्वीकृत विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा, लेकिन किसी नई योजनाओं के शिलान्यास शुभारंभ की घोषणा अब नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 चरणों में चुनाव होगा.


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिए पदों की विवरणी

  • कुल प्रखंडों की संख्या -11
  • जिला परिषद सदस्य के पद की संख्या-27
  • पंचायत समिति सदस्य के पद की संख्या -275
  • मुखिया पद की संख्या-231
  • ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद की संख्या -2748
  • कुल मतदान केंद्रों की संख्या -2748
    विजया जाधव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

विभिन्न पदों के निर्वाचन संपन्न कराने के लिए प्राधिकृत निर्वाचित पदाधिकारी की संख्या

  • जिला परिषद पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -04
  • पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -04
  • मुखिया पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारी -11
  • ग्राम पंचायत सदस्य/वार्ड सदस्य पद के लिए निवार्ची पदाधिकारी-11
  • कुल -30

मतदाताओं की संख्या

  • मतदान केंद्रों की संख्या-2748
  • मतदाताओं की संख्या (पुरूष-532207/महिला 535830 तृतीय लिंग-5 कुल -1068042
  • मतदान का समय -सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • मतगणना का समय-सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
  • चार चरणों के लिए प्रति चरण बड़े वाहनों 200 एवं छोटी वाहनो को 400 की आवश्यकता पड़ेगी.
Last Updated : Apr 11, 2022, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details